profilePicture

रबी की फसल के नुकसान की आशंका

मधेपुर : प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम लगभग चार बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई . क्षेत्र में कहीं ज्यादा तो कहीं कम ओलावृष्टि होने की सूचना है़ इस ओलावृष्टि की कारण विभिन्न पंचायतों में किसानों के खेतों में लगी रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई गांवों में ओलावृष्टि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:41 AM

मधेपुर : प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम लगभग चार बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई . क्षेत्र में कहीं ज्यादा तो कहीं कम ओलावृष्टि होने की सूचना है़ इस ओलावृष्टि की कारण विभिन्न पंचायतों में किसानों के खेतों में लगी रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई गांवों में ओलावृष्टि के कारण अधिक तो कई गांवों में आंशिक रूप से रबी फसल को नुकसान होने की सूचना है़ सीपीएम अंचल मंत्री राम नारायण यादव एवं जद यू नेता ज्योति झा ने बताया कि कोसी दियारा क्षेत्र के बकुआ,

भरगामा, टेंगराहा, ललवारही, बेली टोला, बाडाराही आदि गांवों में ओलावृष्टि के कारण रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है .इसके अलावे बांकी, भीठभगवानपुर, वीरपुर, भेजा, नीमा गांव सहित अन्य गांवों में ओलावृष्टि के कारण फसल की क्षति हुई है अंचल मंत्री राम नारायण यादव, जदयू नेता ज्योति झा, सुधाकर झा आदि ने ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति मुआवजा की मांग सरकार एवं प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version