ओलावृष्टि से सहमे किसान

मौसम. अचानक आयी बारिश व तेज हवा से फसलों को नुकसान मधुबनी : अचानक तेज हवा के साथ सोमवार की दोपहर आयी बारिश ने किसानों को निराश कर दिया है. करीब 20 मिनट तक तेज हवा के साथ मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. इससे सबसे अधिक परेशानी किसानों को हुई है. जिला कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:41 AM

मौसम. अचानक आयी बारिश व तेज हवा से फसलों को नुकसान

मधुबनी : अचानक तेज हवा के साथ सोमवार की दोपहर आयी बारिश ने किसानों को निराश कर दिया है. करीब 20 मिनट तक तेज हवा के साथ मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. इससे सबसे अधिक परेशानी किसानों को हुई है. जिला कृषि परामर्शी रंधीर भारद्वाज ने बताया है कि इस बारिश से प्राय: हर फसल को नुकसान ही होगा. खासकर रबी फसल में तैयार हो गये मसूर, तेलहन पर इस बारिश का बुरा असर पड़ेगा. वही हवा के साथ बारिश के कारण गेहूं की फसल के भी गिरने की संभावना है. पानी व आंधी आते ही लोग सुरक्षित जगह की तलाश में रहे. कुछ देर के लिये सड़को पर सन्नाटा पसर गया.
शहर में लग गया पानी
हल्की बारिश में ही शहर में कई जगहों पर पानी लग गया. महिला कॉलेज रोड, गिलेशन बाजार, बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहो पर पानी व गंदगी से लोगों को परेशानी हुइ. हालांकि बारिश थमते ही तेज धूप निकल गयी. लोग सड़कों पर आये और काम काज किया. दुकानें खुली रही.
गरमा मूंग की बुआई कर सकेंगे किसान
इस बारिश से जिन खेतों में नमी नहीं थी और किसान मूंग की बुआइ नहीं सके थे, वे अब मूंग की बुआई कर सकेंगे. श्री भारद्वाज ने कहा है कि विलंब के साथ लोग 30 मार्च तक भी गरमा मूंग की बुआई करते हैं. ऐसे में अब लोग अपने खेतों को तैयार कर बुआई कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version