11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे सीएम

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे मोतिहारी पहुंचेगे. एमएस काॅलेज के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सत्याग्रह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:30 AM

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे मोतिहारी पहुंचेगे. एमएस काॅलेज के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सत्याग्रह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया.

सभा स्थल से लेकर एमएस काॅलेज व उसके आसपास के इलाके को सुरक्षा घेरा में लिया गया है.दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है और कई एहतियाती कदम उठाये गये हैं. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में गांधी विचारक उपस्थित हो रहे हैं.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी भी उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे. देखें पेज पांच भी

Next Article

Exit mobile version