12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य कवि सम्मेलन आज, छूटेंगे हंसी के फव्वारे

मधुबनी : इंतजार खत्म, आज ही शहर के टाउन क्लब मैदान में हंसने हंसाने का कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को होगा. शाम छह बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. देश के नामचीन हास्य कलाकार करीब चार […]

मधुबनी : इंतजार खत्म, आज ही शहर के टाउन क्लब मैदान में हंसने हंसाने का कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को होगा. शाम छह बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. देश के नामचीन हास्य कलाकार करीब चार घंटो तक अपने हास्य कविता,

व्यंग के द्वारा लोगों को हंसायेंगे. इसका एक मात्र उद्देश्य इसभाग दौर भरी जिंदगी में तनाव भरे जीवन व्यतीत करने वाले का तनाव को कम किया जा सके. तनाव को कम करने के लिए हंसना जरूरी है. ऐसे में प्रभात खबर हर साल की तरह ही इस साल भी विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित कर लोगों को लोट पोट करती है. कवि सम्मेलन की यादें लोगों के जेहन में इस कदर बस जाती है कि लोग पूरे साल इस सुनहरे लम्हें को याद कर मन ही मन हंसते रहते हैं.

नामचीन कवियों की सजेगी महफिल. एक बार शहर के टाउन क्लब फिल्ड में देश के नामचीन कवि की महफिल सजेगी. जो आपको हंसी से लोट पोट कर देंगे. राजनीतिज्ञों पर तीखे वाण हो या प्रेमी प्रेमिका पर व्यंग या फिर देश के सरहद पर जान न्योछावर करने वाले जवान की गाथा एक साथ सब कुछ सुनने को मिलेगा.
ये कवि करेंगे शिरकत. प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि भाग लेंगे. मुंबई के दिनेश बाबरा हंसी का पिटारा लेकर आ रहे हैं तो, मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी अपनी हास्य कविता से लोगों को दिल जीतती हैं. दिल्ली की पद्मिनी शर्मा में घंटो लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करने की कला है तो राजस्थान के अशोक चरण तथा उत्तर प्रदेश के अखिलेख द्विवेदी वर्तमान परिवेश पर आधारित कई प्रकार के व्यंग का तीर चला कर लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ हंसाते है. इन सभी कलाकारों का जलवा आगामी 23 मार्च को लोगों को सुनने का मौका मिलेगा.
ये हैं प्रायोजक. प्रभात खबर द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन के सफलता के लिए इन लोगों का सहयोग सराहनीय है. मुख्य रूप से संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास,यूएस फाउंडेशन, उपहार , अध्ययन क्लासेज, तिरूपति ट्रैक्टर, महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर, देवेंद्र चौधरी पैक्स अध्यक्ष, तिरूपति ओटो मोबाइल मधुबनी, आइकॉन ग्रुप ऑफ कंपनी मधुबनी, ब्लू मोबाइल मधुबनी, मयंक हॉस्पीटल पंडौल, किरण टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा पंडौल, मुकेश कंसलटेंसी चकदह मधुबनी, झड़ी लाल अंगुठा लाल साड़ी शो रूम महिला कॉलेज रोड मधुबनी, सुशीला एडुकेशनल इंस्टीच्युट रांटी मधुबनी, रिजिनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक, अंबिका पब्लिक स्कूल डेवढ फुलपरास, नगर परिषद मधुबनी, रूक्मिनी पवित्री सिटी, डॉन बास्को कन्वेंट झंझारपुर का सहयोग सराहनीय है. इसमें हर किसी के शामिल होने के लिये प्रभात खबर परिवार
आधा दर्जन लोग मिजिल्स से पीड़ित
आक्रांत. जगतपुर गोठ में भी फैली बीमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें