profilePicture

41 कार्टन शराब जब्त एक हिरासत में

राजनगर : थाना क्षेत्र के गंज मुहल्ले में रामबाबू पूर्वे के मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 41 कार्टन शराब जब्त किया है. वहीं इस मामले में राम किशोर प्रधान नामक एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंज मुहल्ले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:57 AM

राजनगर : थाना क्षेत्र के गंज मुहल्ले में रामबाबू पूर्वे के मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 41 कार्टन शराब जब्त किया है. वहीं इस मामले में राम किशोर प्रधान नामक एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंज मुहल्ले के राम बाबू पूर्व के मकान में तस्करी के शराब को रखा गया है.

पुलिस ने तत्काल ही छापेमारी किया. इसमें आरएस क्लासिक व्हीस्की 375 एमएल का 20 कार्टन, रॉयल चैलेंज 180 एमएल 16 कार्टून और गोल्ड व्हीस्की180 एमएल 5 कार्टन बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गृहस्वामी रामबाबू पूर्वे एक सप्ताह पूर्व बीमार हो गए थे. जिसका इलाज दरभंगा में चल रहा है. उनके पुत्रबधू ने बताया कि दो तीन दिन पूर्ब मध्य रात्रि में उधर कुछ रखने की आवाज आयी थी. घर में अकेली रहने के कारण वे देखने नहीं गयी. परिवार के अन्य सदस्य दरभंगा में गृहस्वामी के इलाज में गये हुए हैं.

बाद में पूछताछ के दौरान इस बात की संदेह हुई कि रामबाबू पूर्वे के संबंधी राम किशोर प्रधान इस कारोबार में लिप्त है. पुलिस ने राम किशोर प्रधान को बुला कर पूछताछ किया तो रामकिशोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह फल का कारोबार करता है. फल लाने के साथ ही उसने शराब भी लाया. जिसे अपने रिश्तेदार रामबाबू पूर्वे के मकान में रखा था. पुलिस ने रामकिशोर को हिरासत में ले लिया है. छापेमारी दल में सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएसपी कुमार इन्द्रप्रकाश, सीओ नंदन कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ अन्य पुलिसबल मौजूद थे

फल के कार्टन के साथ खपायी शराब की खेप
गृह स्वामी के बीमार होने का संबंधी ने उठाया फायदा

Next Article

Exit mobile version