शीघ्र योजनाओं को करें पूरा : डीएम
मधुबनीः जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आत्मा शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान आत्मा विभाग द्वारा संचालित हर योजना को वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक पूरा करने का निर्देश दिया गया़. इस बैठक में नगर भवन का आत्मा विभाग पर बकाये […]
मधुबनीः जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आत्मा शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने की.
इस दौरान आत्मा विभाग द्वारा संचालित हर योजना को वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक पूरा करने का निर्देश दिया गया़.
इस बैठक में नगर भवन का आत्मा विभाग पर बकाये किराये का भुगतान को लेकर भी विचार विमर्श किया गया़ बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा रेवती रमण, डीएचओ अजीत कुमार यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.