22 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

कार्रवाई. घर के अंदर छुपा कर रखे गये थे शराब के बोतल मधेपुर : मधेपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह नवादा गांव निवासी राजेंद्र महतो के घर में छापामारी कर 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया़ इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी राजेंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया़ बरामद विदेशी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:18 AM

कार्रवाई. घर के अंदर छुपा कर रखे गये थे शराब के बोतल

मधेपुर : मधेपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह नवादा गांव निवासी राजेंद्र महतो के घर में छापामारी कर 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया़ इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी राजेंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया़ बरामद विदेशी शराब की सभी बोतल हरियाणा निर्मित 375 एम एल रायल स्टेग है़ शराब की बोतल धराये व्यक्ति के घर में रखा हुआ था़ पुलिस ने यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की़
थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा गांव में शराब का कारोबार किया जाता है़ इसी सूचना पर वह पुलिस बलों के साथ नवादा गांव में छापेमारी की़ उन्होंने बताया कि धराये शराब कारोबारी के विरुद्ध नयी शराब उत्पाद नीति के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी को न्यायिक हिरासत झंझारपुर भेज दिया गया है़ छापामारी में थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, एस़ आई दिनेश राम के अलावे कई पुलिस बल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version