टीकाकरण में लापरवाही बरतने की होगी जांच

मधुबनी : नागदह बलाईन में नवजात शिशु टीकाकरण में एएनएम द्वारा की गयी लापरवाही पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गयी है. सीएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एएनएम के विरुद्ध जांच के आदेश दिये हैं. जांच की जिम्मेवारी सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:29 AM

मधुबनी : नागदह बलाईन में नवजात शिशु टीकाकरण में एएनएम द्वारा की गयी लापरवाही पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गयी है. सीएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एएनएम के विरुद्ध जांच के आदेश दिये हैं. जांच की जिम्मेवारी सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी को सौंपा है.

क्या है मामला . बेनीपट्टी प्रखंड के नागदह बलाइन केन्द्र संख्या 120 पर विगत 10 अप्रैल को दो माह के नवजात अभिनव कुमार को टीकाकरण के दौरान एएनएम सुनैना देवी द्वारा खसरा का इंजेक्सन दे दिया गया. जब परिजन ने इसका विरोध किया तो तत्काल ही एएनएम ने नवजात को पेंटा की भी सूई लगा दी. बताया जा रहा है कि दो – दो सूई एक साथ दिये जाने के बाद नवजात की हालत नाजुक हो गयी. जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए लाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नवजात का उपचार किया. परिजनों द्वारा एएनएम की लापरवाही की जानकारी भी प्रभारी को दिया गया.

आवेदन के आलोक में सीएस ने दिया कारवाई का आदेश मामले को लेकर नवजात अभिनव के पिता श्याम सुन्दर झा एवं परिजन प्रसन्न कुमार झा ने सीएस को आवेदन देकर एएनएम सुनैना देवी पर कारवाई की मांग की थी. आवेदन के आलोक में मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ झा ने बेनीपट्टी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह को इस मामले मे दो दिनों के अंदर जांच कर कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version