करंट से धमौरा के युवक की मौत
राजनगर : थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव में चापाकल गाड़ रहे एक युवक की मौत हाइवोल्टेज तार के संपर्क में आने से शुक्रवार को हो गयी है. मृतक की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के धमौरा गांव निवासी बलदेव राय के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक ब्रह्मोतरा स्थित अपने ससुराल […]
राजनगर : थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव में चापाकल गाड़ रहे एक युवक की मौत हाइवोल्टेज तार के संपर्क में आने से शुक्रवार को हो गयी है. मृतक की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के धमौरा गांव निवासी बलदेव राय के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक ब्रह्मोतरा स्थित अपने ससुराल आया था. जानकारी के अनुसार ब्रह्मोतरा गांव निवासी गोपी राय के घर के बाहर चापाकल लगाया जा रहा था. इस दौरान चापाकल लगाने वाले मजदूरों ने बलदेव राय को एक पाइप को उठाने में सहयोग करने को कहा.
बलदेव राय जैसे ही पाइप को उठाया, लोहे के पाइप उपर से गुजर रहे 11 हजार पावर के तार के संपर्क में आ गया. जिससे बलदेव राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बलदेव अपने साला के शादी में ब्रह्मोतरा गांव आया था. इधर बिजली विभाग के एसडीओ गौरव कुमार ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा लाइन काटे जाने की सूचना नहीं दी गयी थी. जिस कारण 11 हजार तार से बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी.