सतुआइन उत्सव का आयोजन
मधुबनी : जूड़ शीतल पर्व एवं इसके महत्व को लेकर गोशाला चौक पर सतुआइन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डा. हेमचंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वीएन झा ने कहा कि जूड़शीतल का सांस्कृतिक महत्व है. जूड़ शीतल में लोग आपस में घूल मिलकर एक दूसरे को सतुआ गुर खिलाता है. […]
मधुबनी : जूड़ शीतल पर्व एवं इसके महत्व को लेकर गोशाला चौक पर सतुआइन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डा. हेमचंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वीएन झा ने कहा कि जूड़शीतल का सांस्कृतिक महत्व है. जूड़ शीतल में लोग आपस में घूल मिलकर एक दूसरे को सतुआ गुर खिलाता है.
इस अवसर पर अजीत आजाद ने कहा कि जिस तरह लोग पोखरा को भर कर घर बना रहा है. उस पर अंकुश लगाना चाहिए. रमेश्वर निशांत ने कहा कि पोखर बचाओ इनार बचाओ अभियान चलाने पर बल दिया. कार्यक्रम में सुभाष सिनेही, गोपाल झा, पीएन वर्मा, सर्व नारायण मिश्र, जिवछ ठाकुर, उदय जायसवाल, सुनील कुमार झा, आनंद मोहन झा सहित अन्य लोगों ने जुड़ शीतल और पोखर की महत्व पर प्रकाश डाले