छह ने भरे नामजदगी के परचे

नप चुनाव. 30 वार्डों के लिए नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन मधुबनी : नगर परिषद चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में 10-10 वार्ड के लिए तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न वार्डो के प्रत्याशियों ने अपने प्रस्ताव एवं समर्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:35 AM

नप चुनाव. 30 वार्डों के लिए नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मधुबनी : नगर परिषद चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में 10-10 वार्ड के लिए तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न वार्डो के प्रत्याशियों ने अपने प्रस्ताव एवं समर्थ के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को वार्ड नं एक से अरुण कुमार ने प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. अरुण कुमार के प्रस्तावक हनुमान साह एवं समर्थक प्रमोद साह थे. वार्ड नं 9 से पिंकी देवी ने नामांकन का पर्चा भरा.
इनके प्रस्तावक शत्रुध्न साह एवं समर्थक विकास कुमार है. इन दोनों प्रत्याशियों ने डीसीएलआर कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा. वही एडीएमओ कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय के सामने वार्ड नं 11 से रौशन खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
इनके प्रस्ताव शत्रुध्न साह एवं समर्थक विकास कुमार है. वार्ड नं 11 से रौशन खातून ने नामांकन किया. इनके प्रस्तावक मो नसीरूद्दीन एवं समर्थक अकबर अली है. वार्ड नं 12 से आयशा खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया. आयशा खातून के प्रस्तावक मो अख्तर अली एवं समर्थक रामप्रीत महासेठ है. वार्ड नं 20 से उमेश प्रसाद ने नामांकन का पर्चा भरा. इनके प्रस्ताव अंजू देवी व समर्थक राजेश कुमार है. तीनो वार्ड के प्रत्याशी एडीएमओ कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय के समक्ष नामांकन पत्र का पर्चा दाखिल किया. वार्ड नं 29 से प्रत्याशी शाहनवाज प्रवीण ने नामांकन किया.
इनके प्रस्तावक मो इब्राहीम व समर्थक सरोज श्रीवास्तव है. इन्होने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंडौल के बीडीओ विभु विवेक के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन के दौरान पुलिस के जवान नामांकन कक्ष के बाहर तैनात थे. वही नामांकन पत्रों की जांच नामांकन कार्य मे लगे कर्मियों ने किया.

Next Article

Exit mobile version