एक टोकरी मिट्टी के लिए चाचा की हत्या

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा मुहल्ला में महज एक टोकरी मिट्टी के लिए भतीजे ने अपने चाचा की बांस से पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बसुआरा निवासी श्याम ठाकुर उर्फ शर्मा (50) के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर नगर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:40 AM

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा मुहल्ला में महज एक टोकरी मिट्टी के लिए भतीजे ने अपने चाचा की बांस से पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बसुआरा निवासी श्याम ठाकुर उर्फ शर्मा (50) के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर नगर थाना में अपने चाचा व चचेरे भाई को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे मृतक अपने बगल के जमीन से एक टोकरी मिट्टी काटने गया था. जिसका विरोध उसके भाई दुख हरण शर्मा ने किया.

दोनों भाइयों में कहासुनी और गाली गलौज होने लगी. इसी बीच दुखहरण शर्मा का पुत्र मनीष कुमार आया और एक बांस के टुकड़ा को उठाकर श्याम ठाकुर के सिर पर मारा. जिससे श्याम ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही श्याम ठाकुर को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने श्याम ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है.

वहीं आरोपित को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आरोपित फरार था. वहीं इस घटना से मुहल्ले में लोग सकते की स्थिति में हैं. परिजन का रो – रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version