बनने लगे नाले, बारिश में निकलना होगा मुश्किल

समस्या. जमीन खुदाई के बाद नहीं की जा रही पक्कीकरण की पहल मधुबनी : आने वाले बारिश में लोगों को फिर घर से निकलने में परेशानी होगी. यह परेशानी आम लोगों के द्वारा नहीं दी जायेगी बल्कि खुद नगर प्रशासन ही लोगों को यह परेशानी देने की पहल कर रही है. दरअसल चुनाव से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:27 AM

समस्या. जमीन खुदाई के बाद नहीं की जा रही पक्कीकरण की पहल

मधुबनी : आने वाले बारिश में लोगों को फिर घर से निकलने में परेशानी होगी. यह परेशानी आम लोगों के द्वारा नहीं दी जायेगी बल्कि खुद नगर प्रशासन ही लोगों को यह परेशानी देने की पहल कर रही है. दरअसल चुनाव से पहले शहर में नाला निर्माण करने की होड़ मची है. अधिकतर वार्डों में इन दिनों नाला का निर्माण किया जा रहा है.
कहने को तो जल निकासी की पहल हो रही है. पर जिस प्रकार से बीते कुछ सालों में नप प्रशासन ने नाला निर्माण के नाम पर जमीन की खुदाई कर छोड़ दिया है और इससे लोगों को परेशानी हो रही है. उसे देखकर लोगों में आशंका है कि जमीन की खुदाई करने के बाद नाला का पक्का निर्माण हो सकेगा या नहीं
10 माह पहले खुदाई पर नहीं बना नाला
पांच साल में जहां नहीं बना नाला, वहां दर्जनों नाले खुदे
भौआरा में बीते दिनों नाला निर्माण की बात आयी तो लोगों ने सार्थक पहल करते हुए अपना घर भी तोड़ दिया. जेसीबी से रातों रात एक हजार फुट से अधिक में नाले की खुदाई कर दी गयी. पर अब तक इसे पक्का नहीं किया जा सका है. इधर, इन दिनों चुनावी रंग में लोग रंगते जा रहे हैं. पांच साल तक जिस वार्ड में नाला का निर्माण नहीं किया गया, पर वर्तमान में करीब दो दर्जन से अधिक जगहों पर नाले का निर्माण किया जा रहा है. कई ऐसे वार्ड हैं. जहां पर नाले की खुदाई कर दी गयी है.
नाले में लगेगी ह्यूम पाइप
नाला खुदाई के बाद जल्द ही इसमें सुविधा के लिए कुछ ना कुछ इंतजाम किया जायेगा. नाले में जगह-जगह ह्यूम पाइप लगायी गयी है.
जटाशंकर झा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version