चौथे दिन पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मधुबनी : नगर परिषद चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के चौथे दिन शनिवार को दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरे. सदर अनुमंडल कार्यालय में चल रहे तीन स्थानों पर नामांकन में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंडौल के प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक के समक्ष वार्ड नंबर 22 से प्रत्याशी नरगिस बानो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:27 AM

मधुबनी : नगर परिषद चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के चौथे दिन शनिवार को दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरे. सदर अनुमंडल कार्यालय में चल रहे तीन स्थानों पर नामांकन में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंडौल के प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक के समक्ष वार्ड नंबर 22 से प्रत्याशी नरगिस बानो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक मो. साबिर व समर्थक मो. मुस्ताक हैं. एडीएसओ कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय के सामने वार्ड नंबर 19 से पंकज कुमार झा बेलू ने नामांकन का पर्चा भरा. श्री बेलू के प्रस्तावक शिवेश चंद्र झा एवं समर्थक प्रणव कुमार झा है.

वहीं वार्ड नंबर 20 से राजेश कुमार ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा. श्री ठाकुर के प्रस्तावक उपेंद्र प्रसाद एवं समर्थक कैलाश महतो हैं. वार्ड नंबर 12 से सुनीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिला किया. इनके प्रस्तावक रवि शंकर मेहता एवं समर्थक संजय कुमार पूर्वे हैं. वार्ड नंबर 10 से रेहाना खातून ने नामांकन का पर्चा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक अजय प्रसाद एवं समर्थक गुरुदेव ठाकुर हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि शनिवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

चढ़ने लगा चुनावी खुमार. इधर जैसे जैसे नामांकन कराने वालों की संख्या बढ़ती जाती है, शहर में चुनावी खुमार भी तेज होता जा रहा है. लोग चुनाव चिह्न मिलने से पहले ही अभी से ही डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. सुबह से लेकर शाम तक संबंधित अभ्यर्थी घर घर जाकर वोट मांगने लगे हैं. वहीं इन दिनों शहर में नाला बनाने की होड़ मची हुई है. शहर भर में दर्जनों जगहों पर नाला का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान मिट्टी को काट कर सड़क पर ही फेंके जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. शहर भर में नाला निर्माण किये जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version