गुना इलेवन का जायका इलेवन से होगा मुकाबला
मधुबनी : स्थानीय आरके कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे मधुबनी प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में गुना इलेवन की टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच का निर्णय सुपर ओवर के दौरान हुआ. 20-20 ओवर के दोनों टीम ने 86-86 रन बनाएं. मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. […]
मधुबनी : स्थानीय आरके कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे मधुबनी प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में गुना इलेवन की टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच का निर्णय सुपर ओवर के दौरान हुआ. 20-20 ओवर के दोनों टीम ने 86-86 रन बनाएं.
मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. दीपक इलेवन ने सुपर ओवर के दौरान 7 रन बनाये. जबकि गुना इलेवन ने दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक इलेवन ने 20 ओवर में 86 रन बनाये.
जवाब में खेलते हुए गुना इलेवन 19 वें ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाये. मैच का निर्णय सुपर ओवर के दौरान हुआ. मैच में अंपायर सुरेश एवं विक्की थे. इस अवसर पर विधायक समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष शशि रंजन, उपाध्यक्ष दीपक, कुणाल, मनीष प्रसाद सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि जायका इलेवन पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. फाइनल में इनका मुकाबला गुणा इलेवन के साथ होगा. मैच रात में दुधिया रोशनी में खेली जाती है.
मधुबनी प्रीमियर लीग
सुपर ओवर में हुआ फैसला, दीपक इलेवन
ने बनाये सात रन