बिछड़ गया बचपन का साथी…

मधुबनी : बचपन का साथी ना जाने क्यूं मुझसे रूठ कर चला गया. हमेशा वह हमारे साथ ही आता-जाता रहता था. अब किसके साथ हम अपने जीवन के उतार चढ़ाव, खुशी के ठहाके व गम में एक-दूसरे को सांत्वना देंगे. यह करूण क्रंदन नरार गांव के 22 वर्षीय युवक अरविंद का था. अरविंद सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:35 AM

मधुबनी : बचपन का साथी ना जाने क्यूं मुझसे रूठ कर चला गया. हमेशा वह हमारे साथ ही आता-जाता रहता था. अब किसके साथ हम अपने जीवन के उतार चढ़ाव, खुशी के ठहाके व गम में एक-दूसरे को सांत्वना देंगे. यह करूण क्रंदन नरार गांव के 22 वर्षीय युवक अरविंद का था. अरविंद सदर अस्पताल में अपने मित्र के शव के साथ लिपट कर बिलख बिलख कर रो रहा था.

कलुआही थाना के हरिपुर डीह टोल के पंचायत भवन के नजदीक सोमवार को हुई दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत होने के बाद सदर अस्पताल में मृतकों के परिजन का हाल खराब था. दोनों ही मृतक युवा थे. बाइक दुर्घटना में नरार गांव के मृतक 22 वर्षीय नवल लाल दास के गांव के ही छात्र अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल में सिसकते हुए कहा कि मित्र बिछड़ गया.

अरविंद ने कहा कि हमेशा मैं और नवल साथ रहते थे. कहीं भी जाना होता तो हम दोनों साथ जाते थे. सोमवार सुबह भी नवल अरविंद के घर पर गया व उसे मधुबनी चलने के लिए तैयार होने को कहा, पर अरविंद ने बताया कि तबीयत खराब रहने के कारण उसने नवल को मना कर दिया. कहा, तुम चले जाओ आज मेरी तबीयत खराब रहने के कारण मैं नहीं जा पाऊंगा. यह कहकर अरविंद रोने लगा. अरविंद का कहना था कि नवल को एसपी ऑफिस में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना था. इसी कारण वह मधुबनी जा रहा था. उसने कहा कि यह संयोग ही था कि बाइक पर मैं उसके साथ नहीं था. उसने कहा कि विश्वास नहीं हो पा रहा है कि नवल अब इस दुनिया में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version