विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

पांच सूत्री मांगों को ले धरना बाबूबरही : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद जी ठाकुर के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बाबूबरही प्रखंड कार्यालय के निकट धरना दिया गया. इनलोगों की मांगों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क खोजपुर से गरही तक पैकेज नं बीआर-जेडआईआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 3:54 AM

पांच सूत्री मांगों को ले धरना

बाबूबरही : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद जी ठाकुर के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बाबूबरही प्रखंड कार्यालय के निकट धरना दिया गया. इनलोगों की मांगों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क खोजपुर से गरही तक पैकेज नं बीआर-जेडआईआर 464 की जांच एवं बरसात पूर्व निर्माण कार्य कराने , वृद्धावस्था पेंशन योजना में जिन लाभुको का भुगतान बंद है, उनका भुगतान अविलंब कराने ,
प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड बनवाने , इंदिरा आवास के लाभुकों के बकाये भुगतान आदि शामिल हैं. धरना सभा को कीर्तन प्रसाद सिंह , महेंद्र प्रसाद सिंह , ब्रजकिशोर सिंह , रंजीत कुमार कामत , दानी झा , हरेकृष्ण राम , दिलचन्द सहनी , हरेराम कामत , रामअवतार ठाकुर, कबीर पासवान , राधे प्रसाद सिंह , रामदेव प्रसाद ,रामअशीष चौधरी , नरेंद्र कामत , रघुवीर राम , अभिलाष झा , वरुण राय , राजीव कुमार रंजन , प्रवीण कुमार , अरुण कुमार सिंह , देव कुमार पासवान , दिनेश कुमार भारती आदि ने संबोधित किया .

Next Article

Exit mobile version