मधुबनी में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम, तनाव व्याप्त

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद शहर के किराना व्यवसायियों में आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक घटना देर रात मंगलवार की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किराना दुकानदार राम विलास कापड़ी देर रात अपनी दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 10:45 AM

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद शहर के किराना व्यवसायियों में आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक घटना देर रात मंगलवार की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किराना दुकानदार राम विलास कापड़ी देर रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी वक्त सुभाष चौक के पास घात लगाये अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मार दी और भाग निकले. बाद में लोगों ने दुकानदार को अस्पताल में भरती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल अस्पताल में किराना दुकानदार और आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी . वहीं, दूसरी ओर गुस्साये लोगों ने शहर को शहीद चौक के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. हत्या के विरोध में आज बाजार की सभी दुकानें बंद हैं. परिजन के साथ दुकानदार के समर्थन में सभी व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बाजार को बंद कर दिया है. बुधवार सुबह से ही उचित मुआवजे की मांग और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-
व्यवसायी की हत्या पर उबले भाजपा कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version