फुलपरास में सात ने किया नामांकन

फुलपरास : अनुमंडल कार्यालय मे नगर पंचायत घोघरडीहा के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सात अभ्यर्थियों के द्वारा विभिन्न वार्डों से अपना अपना नामांकन दाखिल किया गया. एसडीओ कमर आलम ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन सात अभ्यर्थियों के द्वारा अपना नामांकन विभिन्न वार्डों से दाखिल किया गया. नगर पंचायत घोघरडीहा मे कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:27 AM

फुलपरास : अनुमंडल कार्यालय मे नगर पंचायत घोघरडीहा के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सात अभ्यर्थियों के द्वारा विभिन्न वार्डों से अपना अपना नामांकन दाखिल किया गया. एसडीओ कमर आलम ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन सात अभ्यर्थियों के द्वारा अपना नामांकन विभिन्न वार्डों से दाखिल किया गया. नगर पंचायत घोघरडीहा मे कुल 52 अभ्यर्थियों के द्वारा 11 वार्डो के लिये नामांकन दाखिल किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि 28 और 29 अप्रैल को नामांकन की समीक्षा अनुमंडल कार्यालय मे ही किया जायेगा.

दो मई को नाम वापसी और तीन मई को अभ्यर्थियो का अंतिम प्रकाशन के साथ चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को वार्ड सात से संगीतादेवी व जगदीश साह वार्ड 6से , शिवकुमार राय वार्ड 1 से , रामेश्वर पंडित ने वार्ड 7 से , मुरारी कुमार झा ने वार्ड 8से , मंजु देवी वार्ड 2 से और फुलेश्वरी देवी ने वार्ड 5 से अपना नामांकन दाखिल किया. इस तरह से 11 वार्ड से 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया .

अनुमंडल कार्यालय मे कुल 54 अभ्यर्थियों के द्वारा एनआर कटाया गया था .जिसमे से 52 अभ्यर्थियों के द्वारा अपना नामांकन विभिन्न वार्डो से किया गया. .अनुमंडल कार्यालय मे नामांकन मे डीसीएलआर संजय कुमार , अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी बालेश्वर सिंह, बीडीओ अजित सिंह , सीओ अशोक कुमार गुप्ता , थानाध्यक्ष सनोवर खान , सरोज कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version