घटनास्थल पर मौजूद थी दो थानों की पुलिस रोहित यादव गैंग पर शक
मधुबनी : खजौली थाना क्षेत्र के खजौली स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को हुए लूटपाट व गोली बारी की घटना से क्षेत्र में दहशत व तनाव का माहौल व्याप्त है. अपराधियों द्वारा रंजीत डान एवं बालाजी मिश्र जिंदाबाद का नारा लगाने की बात से कई कयास लगाये जा रहे है की यह घटना क्षेत्र में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 30, 2017 5:08 AM
मधुबनी : खजौली थाना क्षेत्र के खजौली स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को हुए लूटपाट व गोली बारी की घटना से क्षेत्र में दहशत व तनाव का माहौल व्याप्त है. अपराधियों द्वारा रंजीत डान एवं बालाजी मिश्र जिंदाबाद का नारा लगाने की बात से कई कयास लगाये जा रहे है की यह घटना क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए जिला में सक्रिय गैंग रोहित यादव के गिरोह का है.
फरवरी माह में समाजसेवी सत्तन झा पर 8 फरवरी को अत्याधुनिक हथियार से हुए गोलीबारी में सत्तन झा तो किसी प्रकार बच गए थे पर इस घटना में एक निर्देश राहगीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वही 25 अप्रैल को जयनगर के किराना व्यवसायी राम विलास कापड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इस घटना को लेकर 26 अप्रैल को जयनगर बाजार बंद रहा था एवं स्थानीय लोग में काफी आक्रोश था. इधर जानकारी के अनुसार उक्त गैंग द्वारा जिले के कई व्यवसायी सहित कई लोगों को रंगदारी की मांग को लेकर धमकी दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
सीसीटीवी से कई खुलासे
पेट्रोल पंपलूट के बाद सीसीटीवी फुटेज से कई बातों का खुलासा हुआ है. फुटेज में सामने आया है कि एक अपाची पर तीन नकाबपोश अपराधी आये और कारबाइन से फायरिंग की. इस दौरान पेट्रोल पंप के ठीक सामने ही बाइक के बन रहे एजेंसी के समीप ही कलुआही थाना प्रभारी आशुतोष झा भी पुलिस बल के साथ तैनात थे. पर जब अपराधी फायरिंग कर रहे थे, कलुआही थाना प्रभारी कहीं छिप गये थे. खजौली और कलुआही थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखायी होती तो अपराधी पुलिस की गोली से या तो मारे जाते या फिर पकड़े जाते.
बेखौफ हो दिया घटना को अंजाम
फुटेज में यह दिख रहा है कि तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर आये और इसमें से दो मोटरसाइकिल से उतर कर कैश काउंटर की ओर बढ़ा और कारबाइन से फायरिंग शुरू कर दी. कैश काउंटर से वापस फायरिंग करते हुए अपराधी नोजल मशीन तक आये. फिर पर्ची भी फेंकी और इसके बाद भाग निकले. कुल मिलाकर चार से पांच मिनट तक अपराधी पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे, फायरिंग की और फिर आराम से चलते बने. बताया जा रहा है
कि इस दौरान पहले से ही घात लगाकर कलुआही थाना प्रभारी पेट्रोल पंप के ठीक सामने बन रहे एक मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप थे. जिस दौरान अपराधी पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर रहे थे उस दौरान कलुआही थाना प्रभारी खामोश रहे. इस समय वे और उनके साथ तैनात पुलिस कर्मी अपराधियों के साथ लोहा ले सकते थे. खजौली थाना प्रभारी भी इस समय तक मौके पर पहुंच सकते थे और फिर दोनों थाना पुलिस मिलकर अपराधियों को ढेर कर सकते थे पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों के निकल जाने के बाद कलुआही थाना पुलिस ने फायरिंग की. तक तक अपराधी नजरों से ओझल हो चुके थे.
नाकेबंदी कर तलाशी शुरू
यह घटना पूर्व से वांछित रोहित यादव गिरोह का है. पूर्व में ही कुछ सूचना आयी थी पुलिस गिरोह की तलाश में दो दिनों से छानबीन कर रही थी. एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद कलुआही थानाध्यक्ष ने भी फायरिंग की पर अपराधी कच्ची सड़क से भागने में सफल रहे. पर पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.
दीपक वरनवाल, एसपी
स्थानीय पुलिस की चूक का नतीजा. मधुबनी . खजौली पेट्रोल पंप लूट कांड का मधुबनी पेट्रोलियम एसोसिएशन ने निंदा की है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. संघ के सचिव राहुल पूर्वे, अध्यक्ष आनंद दोकानिया, उपाध्यक्ष मनीष महासेठ, प्रभाकर कुमार, प्रदीप लाडिया सहित सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा है कि खजौली पेट्रोल पंप प्रशासन व थाना पुलिस की चूक का नतीजा है. प्रशासन को इस बात की जानकारी जब पूर्व से ही थी तो फिर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को जाने कैसे दिया. इसकी व्यापक तैयारी क्यों नहीं की गयी थी. वहीं किसान सेवा केंद्र खजौली के मालिक दीनू धीरासारिया ने कहा है कि अपराधी एक बार खुली चुनौती देकर पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दहशत फैला कर चले जाते हैं और दुबारा रंगदारी मांग रही है. पुलिस को तत्काल ही अपराधियों को पकड़ने की पहल करनी चाहिए.