17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रुक रहा अपराध पस्त दिख रही पुलिस

नाकामी . अपराधियों के निशाने पर खजौली मधुबनी/खजौली : खजौली थाना क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एक बार फिर थाना क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है. खजौली में पेट्रोल पंप लूटकांड में खुली चुनौती देकर लूटपाट व फायरिंग की घटना से लोग दहशत में हैं. दरअसल विगत एक दो सालों […]

नाकामी . अपराधियों के निशाने पर खजौली

मधुबनी/खजौली : खजौली थाना क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एक बार फिर थाना क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है. खजौली में पेट्रोल पंप लूटकांड में खुली चुनौती देकर लूटपाट व फायरिंग की घटना से लोग दहशत में हैं. दरअसल विगत एक दो सालों में कुछ समय के अंतराल पर लगातार आपराधिक घटनाएं होती रही हैं. पुलिस को भी इन आपराधिक घटनाओं में कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हो पा रही है. हर बार अपराधी के चले जाने के बाद पुलिस डंडा पीटती रह जाती है. कई बार अपराधियों ने डाकेजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है, तो इस दौरान हत्या तक कर दी है. पर इसके बाद भी कोइ खास उपलब्धि हासिल नहीं हो पा रही है.
डाकेजनी के दौरान कर दी थी हत्या. 21 दिसंबर 15 की रात दतुआर गांव के दरबार में अपराधियों ने डाकेजनी की. हथियारों से लैस करीब एक दर्जन अपराधियों ने घर में घंटों लूटपाट की थी. ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी. बम भी फोड़े थे. इसमें लाखों की लूट हुई थी तो अपराधियों ने गृह स्वामी विनय कुमार सिंह की हत्या भी कर दी थी. घटना खजौली थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर घटी थी. आज तक अपराधियों का सुराग नहीं लग सका. उस समय भी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ही थे .
साल के शुरुआत में भी डाका. अपराधियों ने 10 जनवरी 2016 को डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी. जब हथियारों से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के दतुआर गांव में एक रिटायर्ड एलआइसी अधिकारी के घर डाका डाल कर लाखों रुपये लूट लिये थे. इस दौरान भी अपराधियों ने चार बम फोड़े थे. जिसमें गृहस्वामी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. यह घटना भी थाने के समीप ही घटी थी. बताया जा रहा है कि थाना और घटनास्थल की दूरी महज पांच मिनट की ही थी. इस समय भी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ही थे.
गृहस्वामी की पुत्री ने अपराधियों को पहचाना. रविवार की रात हुई डाकेजनी की घटना को अंजाम देने वाले अधिकतर अपराधी आस पास के क्षेत्र के ही थे. इनमें से कई की पहचान लूट पाट के दौरान गृहस्वामी की पुत्री ने कर ली थी. घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस को गृहस्वामी की पुत्री ने अपराधियों की जो पहचान बताये उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तत्काल ही पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने घटना को लिया चुनौती के रूप में
पुलिस इन सारी घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया है. आनेवाले दिनों में अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा. संयोग ही है कि अपराधी भाग निकले. पर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है. तेजतर्रार अधिकारी क्षेत्र में हैं. परिणाम सार्थक ही होगा.
दीपक बरनवाल, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें