हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
खुटौना (मधुबनी) : पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय थाने के सहयोग से कई राज्यों के वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की. इसमें लूट के हीरे, जेवरात व एक कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में खुटौना गोठ निवासी अमित कुमार कामत, परसाही के […]
खुटौना (मधुबनी) : पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय थाने के सहयोग से कई राज्यों के वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की. इसमें लूट के हीरे, जेवरात व एक कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में खुटौना गोठ निवासी अमित कुमार कामत, परसाही के सुनील कुमार साहु व यूपी अलीगढ़ के अशोक चौधरी उर्फ रमेश प्रजापति शािमल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों पर विभिन्न प्रदेशों में कई मामले दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस तीनों को मुंबई में दर्ज सीआर नंबर 277/17 के एक मामले गिरफ्तार कर खुटौना लायी थी. खुटौना अवर निरीक्षक शाहनवाज खां ने बताया है कि अमित कुमार कामत, परसाही के मुरारपट्टी निवासी सुनील साहु व अशोक चौधरी उर्फ रमेश प्रजापति पर कोलकाता के न्यू अलीपुर थाने में मामला दर्ज है. अमित कुमार कामत