शराब के साथ तीन युवक धराये
खुटौना : हटिया गाछी समीप थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर एक कमरे से सात बोतल नेपाल निर्मित नेपाली गोल्डेन ओक के देसी तथा एक बोतल टाइगर ब्रांड की बीयर के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. थाने पर लाकर पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मो. गुलबहार, गांव सिरसी, […]
खुटौना : हटिया गाछी समीप थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर एक कमरे से सात बोतल नेपाल निर्मित नेपाली गोल्डेन ओक के देसी तथा एक बोतल टाइगर ब्रांड की बीयर के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. थाने पर लाकर पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मो. गुलबहार, गांव सिरसी,
थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी एवं दूसरा मो. वजीर भी सिरसी का रहने वाला बताया है. पकड़े गये तीसरा व्यक्ति ने अपना नाम मो. अली हुसैन, गांव झिटकी पाहरा, थाना खिरहर मधुबनी का रहने वाला बताया है.
यहां बता दें कि उक्त तीनों शराब तस्कर खुटौना में रहकर मुर्गी का बच्चा और बतख का बच्चा साइकिल से फेरी लगाकर गांव के अगल-बगल तथा नेपाल जाकर बेचने का काम करता था. किसी ने थानेदार को गुप्त सूचना दी और बताये गये ठिकानों पर छापेमारी की गयी. वे तीनों शराब के साथ पकड़े गये. पकड़े गये तीनों को कांड सं. 36/17 के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है.