गुणा इलेवन व झंझारपुर के बीच होगा फाइनल
मधुबनीः सौराठ संस्कृत उच्च विद्यालय के मैदान पर युवक संघ सौराठ के तत्वावधान में आयोजित नमो टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुणा इलेवन पिलखवार एवं जयनगर की टीमों के बीच खेला गया. जयनगर की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवरों में महज 98 रनों पर ही पूरी टीम […]
मधुबनीः सौराठ संस्कृत उच्च विद्यालय के मैदान पर युवक संघ सौराठ के तत्वावधान में आयोजित नमो टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुणा इलेवन पिलखवार एवं जयनगर की टीमों के बीच खेला गया. जयनगर की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवरों में महज 98 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गयी. जवाब में खेलने उतरी गुणा इलेवन की टीम ने 10.3 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इस मैच में हरफन मौला प्रदर्शन करने वाले गौतम सहनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच झंझारपुर व अशोक इलेवन बाबुबरही के बीच खेला गया. बाबूबरही की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 112 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी झंझारपुर की टीम 11.4 आवर में 5 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब अन्नु झा को मिला. सौराठ युवा संघ के टूर्नामेंट को सफल बनाने में ब्रजेश मिश्र, कमल कृष्ण झा, निक्कू मिश्र, गुलाब, गोपाल फुदन, अजीत सहित सौराठ क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अपना योग्य दान दे रहे हैं.