तीस लाख के बिजली तार चोरी मामले में आरोप पत्र दाखिल

अंधराठाढी : 2015 में तीस लाख रुपये से अधिक मूल्य के बिजली तार की चोरी के मामले में रूद्रपुर थाना पुलिस ने न्यायालय में अज्ञात चोरो के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंधराठाढी के अधीन बिजली तार चोरी की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना थी. घटना के बाद विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 9:01 AM

अंधराठाढी : 2015 में तीस लाख रुपये से अधिक मूल्य के बिजली तार की चोरी के मामले में रूद्रपुर थाना पुलिस ने न्यायालय में अज्ञात चोरो के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंधराठाढी के अधीन बिजली तार चोरी की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना थी. घटना के बाद विद्युत आपूर्ति कार्यालय ने पहले प्राथमिकी दर्ज कराने से कतराया. मामला तूल पकड़ने पर घटना के पांच माह बाद कनीय अभियंता मो. सरवर आलम की शिकायत पर रूद्रपुर थाना में एक दिसंबर 2015 को अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

बताते चले कि 9 जुलाई 2015 की रात अज्ञात चोरों ने कुल इक्कीस खंभो के बिजली तार की चोरी की थी. चोरो ने ट्रेक्टर से बिजली खंभो को भी तोड़ दिया था. चोरी की घटना के वाद ठाढी गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी. आम लोग मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. आरक्षी अधीक्षक के पहल पर मामला रूद्रपुर थाना में कांड संख्या 100/15 दर्ज हुआ.

इधर, विद्युत विभाग के एक सेवा निवृत कर्मी रत्नेश्वर झा एवं प्रो. अगहनु साह ने राज्यपाल को खुला पत्र लिख कर उपरोक्त कांड को उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
उन्होंने विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है.
कहते है आरक्षी अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया है कि आरोप प्रत्यारोप में किसी के उपर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. जांच करने के बाद दोषी के उपर कार्रवाई होनी तय है.

Next Article

Exit mobile version