बस पलटने से बच्चे की मौत, 24 यात्री घायल
मधुबनी : बाबूबरही थाने के भूपट्टी चौक के पास शुक्रवार को लौकहा से मधुबनी आ रही बस पलट गयी. इसमें चार माह के एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं 24 दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बस का शीशा तोड़ यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घायलों को […]
मधुबनी : बाबूबरही थाने के भूपट्टी चौक के पास शुक्रवार को लौकहा से मधुबनी आ रही बस पलट गयी. इसमें चार माह के एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं 24 दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बस का शीशा तोड़ यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घायलों को बाबूबरही पीएचसी में भरती कराया गया, जहां गंभीर रूप से 10 घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इन
बस पलटने से
घायलों
का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान एक साइकिल सवार बीच सड़क पर आ गया. उसे बचाने के क्रम में बस पलट गयी. बस सड़क से नीचे 12 फुट के गड्ढे में
देखें पेज पांच भी
जाकर गिरी. घटना के बाद चीख पुकार मचने लगी. दुर्घटना में मो कोनेन के चार माह का पुत्र आतिफ इकबाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल पर बाबूबरही के अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं बाबूबरही के एएसआइ अरुण कुमार पहुंच कर जायजा लिया.
बाबूबरही के भूपट्टी चौक
के पास हुआ हादसा