राजनगर में डिक्की से उड़ाये डेढ़ लाख रुपये
राजनगर : बाबूबरही थाना क्षेत्र घंघौर निवासी अनिल कुमार राजनगर स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर अपने घर वापस जाने के क्रम में देव मेडिकल हॉल के बरामदे पर बाइक खड़ी कर अंदर जगदीश देव से बात करने के लिए गये. पांच मिनट बाद जब बाहर आया तो डिक्की खुला पाया. डिक्की के […]
राजनगर : बाबूबरही थाना क्षेत्र घंघौर निवासी अनिल कुमार राजनगर स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर अपने घर वापस जाने के क्रम में देव मेडिकल हॉल के बरामदे पर बाइक खड़ी कर अंदर जगदीश देव से बात करने के लिए गये. पांच मिनट बाद जब बाहर आया तो डिक्की खुला पाया. डिक्की के अंदर गमछा में बंधा रुपये डिक्की से गायब थे. इस संबंध में श्री कुमार ने राजनगर थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.