छह घंटे बाधित रही बिजली

मधुबनी : सोमवार की देर रात हुई बारिश व ठनका गिरने के कारण लगभग छह घंटा तक शहर मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में विद्युत व्यवस्था बंद रहा. ठनका गिरने व बिजली की चमक के कारण 33 हजार और 11 हजार लाइन में जंफर व इंश्युलेटर में आए गड़बड़ी के कारण विद्युत व्यवस्था पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:38 AM
मधुबनी : सोमवार की देर रात हुई बारिश व ठनका गिरने के कारण लगभग छह घंटा तक शहर मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में विद्युत व्यवस्था बंद रहा. ठनका गिरने व बिजली की चमक के कारण 33 हजार और 11 हजार लाइन में जंफर व इंश्युलेटर में आए गड़बड़ी के कारण विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद हो गया.
33 हजार और 11 हजार लाइन बाधित. भारी बारिश व ठनका गिरने से पंडौल, बाबूबरही 33 हजार केवी लाइन में बांस में तार सटने व पेड़ गिरने के कारण लाइन बाधित रहा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि बाबूबरही पंडौल मेन लाइन में आये गड़बड़ी के कारण राजनगर, चकदह, रहिका, पंडौल में सोमवार की सुबह 4 बजे से मंगलवार दिन के 2 बजे तक लाइन बंद रहा.
सहायक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र के भी कोसी फीडर में भच्छी के नजदीक 11 हजार लाइन में इंश्युलेटर पंचर होने के कारण लाइन मंगलवार को 3 बजे तक बाधित रहा. सहायक अभियंता ने
बताया कि सभी जगह पर लाइन को दुरुस्त किया गया लेकिन, ग्रिड में मुजफ्फरपुर से अचानक लाइन
बंद हो गया. जिस कारण आपूर्ति में परेशानी हुई.
शहरी क्षेत्र में 9:30 बजे तक बिजली रही बंद
शहरी क्षेत्र के चारों फीडर में सोमवार की देर रात से मंगलवार के 9:30 बजे तक लाइन बंद रहा. लाइन बंद रहने के कारण सबसे ज्यादा लोगों को पानी का परेशानी रहा. पानी नहीं रहने के कारण लोगों को अपना काम काज करने में काफी परेशानी हुआ.

Next Article

Exit mobile version