23 पदों के विरुद्ध 392 ने किया है आवेदन
मधुबनी : आरएनटीसीपी अंतर्गत जिला यक्ष्मा कार्यालय में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में स्क्रूटनी की गयी. कुल 23 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए 392 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. पांच सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन. संविदा नियुक्ति के लिए पांच सदस्यीय […]
मधुबनी : आरएनटीसीपी अंतर्गत जिला यक्ष्मा कार्यालय में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में स्क्रूटनी की गयी. कुल 23 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए 392 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.
पांच सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन. संविदा नियुक्ति के लिए पांच सदस्यीय स्क्रूटनी कमिटी का गठन किया गया है. जिसमें सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, उप समाहर्ता स्थापना अरविंद कुमार झा, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग डा. राघवेंद्र प्रसाद कर्ण व जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति दयानिधि शामिल है.
इन पदों पर होगी नियुक्ति. वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक एसटीएस के 10 पद, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक एसटी एलएस 3 पद व प्रयोगशाला प्रोवैद्यिकी एलएलटी के 10 पदों पर संविदा पर नियुक्ति होगी. उक्त 23 पदों के विरुद्ध कुल 392 आवेदकों ने आवेदन किया है. सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि स्क्रूटनी के पश्चात आपत्ति दर्ज करने की तिथि
निकाली जायेगी. जिसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा.
साक्षात्कार के बाद नियुक्ति की जायेगी.
यक्ष्मा विभाग में नियोजन के लिए आवेदन की हुई स्क्रूटनी