गिरफ्तार कारोबारियों को भेजा जेल
52 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को दबोचा बेनीपट्टी : अरेड़ थाना क्षेत्र बच्चा चौक पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को 52 बोतल देसी शराब जब्त करने में सफलता मिली है़ अरेड़ थाना क्षेत्र के बच्चा चौक पर फूदन कामत के नाश्ता दुकान के समीप से स्थानीय पुलिस ने छापेमारी […]
52 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को दबोचा
बेनीपट्टी : अरेड़ थाना क्षेत्र बच्चा चौक पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को 52 बोतल देसी शराब जब्त करने में सफलता मिली है़ अरेड़ थाना क्षेत्र के बच्चा चौक पर फूदन कामत के नाश्ता दुकान के समीप से स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 300 एमएल का 52 बोतल देसी शराब के साथ एक कारोबारी को भी धर दबोचा़ बताया जाता है कि आरोपी अपने दुकान के पास शराब को छुपाकर रखा था, जिसे जब्त कर लिया गया़ वहीं कारोबारी फूदन कामत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है़ श्री कामत के द्वारा दुकान की आड़ में चोरी छिपे शराब का कारोबार किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी़
जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी गयी़ सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यापक रणनीति बनायी और शनिवार की शाम को आरोपी की दुकान में छोपमारी की़ छापेमारी के दौरान आरोपी के नाश्ते की दुकान से देसी शराब बरामद किया गया़ जिसे जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई के लिये थाने लायी गयी़ इस बाबत एसएचओ कुणाल किशोर झा ने बताया कि शराब कारोबारी व शराब सेवन करनेवाले बख्शे नही जायेंगे़ छापेमारी दल में अरेड़ थाना के एसएचओ के अलावे सहनि रामकुमार रविदास, राजेश कुमार, मोती मंडल, दफादार संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे़