18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली खराबी से 48 घंटे से अंधेरा

मधुबनी : गर्मी के बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो चुकी है. शहर मुख्यालय के किसी न किसी वार्ड में इस समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. शहर में ट्रांसफॉर्मर में मामूली गड़बड़ी होने पर उसे ठीक होने में कई दिन लग जाते हैं. आठ मई को सूरतगंज मोहल्ले […]

मधुबनी : गर्मी के बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो चुकी है. शहर मुख्यालय के किसी न किसी वार्ड में इस समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. शहर में ट्रांसफॉर्मर में मामूली गड़बड़ी होने पर उसे ठीक होने में कई दिन लग जाते हैं. आठ मई को सूरतगंज मोहल्ले के एक ट्रांसफॉर्मर में मामूली खराबी आने पर उसे ठीक करने में 48 घंटे का समय लग गया. स्थानीय निवासी मो. जकी ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों एवं सबडिविजन को कंपलेन करने पर भी कोई फायदा नहीं होता. 48 घंटे तक लाइन कटी रही. इसके बाद 10 मई को लाइन को ठीक किया गया.

गर्मी से बेहाल रहे लोग. बीते शुक्रवार की शाम में विनोदानंद कॉलोनी के 200 केवी ट्रांसफॉर्मर में कुछ गड़बड़ी आ गई. कॉलोनी के लोगों द्वारा इसकी शिकायत विभाग को की. विभाग द्वारा लाइन मैन को ट्रांसफॉर्मर में हुए गड़बड़ी को ठीक करने का निर्देश दिया. लाइन मैन ट्रांसफॉर्मर के पास गये और वापस चले गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइनमैन ने कहा कि यह आज नहीं कल ठीक होगा. कॉलोनी के पीड़ित उपभोक्ता ने सहायक अभियंता गौरव कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी. पर इससे भी बात नहीं बनी. बिजली बहाल नहीं हो पाई. वहीं शनिवार को सुबह 10 बजे आधे घंटे के अंदर लाइन मैन ने ट्रांसफॉर्मर को ठीक कर चालू कर दिया.
क्या कहते है उपभोक्ता
विनोदानंद कॉलोनी के उपभोक्ता अजीत कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे बिजली कटी उसके बाद कई बार विभाग को शिकायत की गई पर विभाग ने बिजली बहाल करने के लिए सही ढंग से पहल नहीं किया. वहीं प्रकाश चंद्र मिश्र ने कहा कि विभाग के कार्यपालक अभियंता का फोन बार बार लगाने पर हर बार सरकारी मोबाइल आउट आफ रीच बता रहा था. रात भर गर्मी से बच्चे बिल बिलाते रहे पर विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं राजेश पाठक ने बताया कि कॉलोनी के 200 ट्रांसफॉर्मर पर इतना लोड है कि लो वोल्टेज की समस्या रहती है. जिस कारण हमेशा कोई न कोई फेज उड़ता रहता है.
ट्रांसफाॅर्मर को ठीक करने में लगता है समय
कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि विभाग का यह प्रयास रहता है कि ट्रांसफॉर्मर के फाल्ट को जल्द से सुधार कर ठीक कर दिया जाये. पर कभी कभी मेजर प्राब्लम रहने पर ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने में समय लगता है. बीएन झा कॉलोनी में 16 घंटे लाइन नहीं रहने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं पता करता हूं कि ट्रांसफॉर्मर में क्या फाल्ट था.
कनीय अभियंता की बात नहीं सुनते लाइन मैन
कार्यपालक अभियंता का मोबाइल रहता है पहुंच से दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें