धमसाइन में आंध्रा बैंक की नयी शाखा खुली
अलीनगर : क्षेत्र के लोगों की तरक्की के लिये आंध्रा बैंक की धमसाइन शाखा मील का पत्थर सिद्ध होगी. यह बात सोमवार को सूबे के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सीद्दीकी ने रूपसपुर स्थित अपने आवास परिसर में बैंक शाखा का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए […]
अलीनगर : क्षेत्र के लोगों की तरक्की के लिये आंध्रा बैंक की धमसाइन शाखा मील का पत्थर सिद्ध होगी. यह बात सोमवार को सूबे के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सीद्दीकी ने रूपसपुर स्थित अपने आवास परिसर में बैंक शाखा का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही.
कहा कि इस बैंक की कार्य प्रणाली सभी बैंकों से बेहतर रही है. यही कारण है कि मैंने इसे लाकर जगह दिया है. अन्यथा कोई और बैंक की शाखा ला सकता था. देश के दक्षिणी प्रांतों में तो इसकी काफी बेहतर स्थिति है. उसी तर्ज पर अधिकारी इसे मॉडल शाखा के रूप में स्थापित करें और गरीब, किसान, बेरोजगारों तथा छात्रों को इससे लाभ पहुंचायें.
आंचलिक हेड श्रीनिवास शास्त्री से सामाजिक क्षेत्र में सुविधा व बैंक शाखा के प्रचार के उद्देश्य से चौक चौराहों पर यात्री शेड के निर्माण की बीच में ही घोषणा भी करवा ली. कहा कि अपने प्रभुत्व व अनुरोध शैली से क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विभिन्न बैंकों की शाखा विभिन्न जगह स्थापित कराउंगा ताकि क्षेत्र के लोग बैंक से जुड़ कर तरक्की कर सकें और सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकें. आंचलिक हेड श्री शास्त्री ने कहा कि आने के क्रम में सभी जगह किसानों की भीड़ ही आंकी जो देश की सम्पत्ति हैं. इसलिये इतने छोटे से गांव में शाखा खोल कर प्रसन्न हूं. इस अवसर पर मंत्री व अधिकारियों ने कई उपभोक्ताओं के बीच पासबुक वितरण किया. संचालन सीनियर प्रबंधक रूपेश कुमार कर रहे थे.
धन्यवाद ज्ञापन शाखा के प्रबंधक दाऊद अख्तर ने किया. मौके पर पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष सफी अहमद, सीओ कौसर इमाम, गुलाम हुसैन चीना, राजद प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष बैजू यादव, रजा अहमद खान, जिप सदस्य मो. सिराजुद्दीन, नबी हसन कारी, मुखिया राधेश्याम झा, रजी अहमद, महेंद्र नारायण साहु, लुत्फुर रहमान दावर, पूर्व मुखिया अतहर हुसैन लाल बाबू, शकील अहमद, पूर्व मुखिया जयकृष्ण यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.