डायरिया से वृद्ध की मौत दहशत. एक दर्जन से अधिक बीमार
बाबूबरही : सतघारा पंचायत के टिकुलिया गांव में डायरिया की चपेट मे आने से बुधवार को 75 वर्षीय पुलकित मंडल की मौत हो जाने की बात सामने आया है. इस बात की पुष्टि करते हुए मुखिया मो. जमील अख्तर ने कहा है कि इस गांव में बीते एक माह से डायरिया का प्रकोप है. कई […]
बाबूबरही : सतघारा पंचायत के टिकुलिया गांव में डायरिया की चपेट मे आने से बुधवार को 75 वर्षीय पुलकित मंडल की मौत हो जाने की बात सामने आया है. इस बात की पुष्टि करते हुए मुखिया मो. जमील अख्तर ने कहा है कि इस गांव में बीते एक माह से डायरिया का प्रकोप है. कई लोग इसकी चपेट में आ गये हैं. पर अब तक इस दिशा में स्वास्थ्य महकमा के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. जबकी इससे पूर्व राम शरण ठाकुर की पुत्री नंदनी कुमारी की मौत हो चुकी है.
जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया मो. जमील अख्तर ने कहा कि बुधवार देर शाम पुलकित मंडल 75 वर्ष की मौत इस बीमारी से हो गयी. मुखिया ने कहा कि फिलहाल राम प्रसाद ठाकुर के परिवार के रवींद्र ठकुर 16 वर्ष , गंगा ठाकुर 24 वर्ष , सुदीप ठाकुर 13 वर्ष , मीरा देवी 60 वर्ष , सावित्री कुमारी 20 वर्ष , रामदेव ठाकुर 42 वर्ष. वहीं मृतक पुलकित मंडल के परिवार में आनंद मंडल 4 वर्ष , अनिल मंडल 34 वर्ष , सुनीता देवी 53 वर्ष के अलाव आधे दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा हैं. मुखिया ने कहा की इसके अलावे पांच दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.
पर वे लोग अब ठीक हैं. मुखिया ने कहा कि इनके पहल पर बाबूबरही सीएचसी से 6 से 8 मई तक दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम भेजा गया पर अब टीम के डाक्टरों ने आना बंद कर दिया हैं. इस बात को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन किया पर बात नहीं हो सकी. वहीं सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने बताया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. वे जानकारी लेने के बाद इस पर उचित पहल करेंगे.