25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67% मतदाताओं ने किया मतदान

चुनाव. जिलेभर में सबसे अधिक वोटिंग जयनगर में हुई जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय में हो रहे नगर पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ. नगर पंचायत के सभी 14 वार्ड के लिये चुनावी मैदान में खड़े 71 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्षेत्र के मतदाताओ ने 15 बूथों किया. हर बूथ पर सुबह से ही लंबी […]

चुनाव. जिलेभर में सबसे अधिक वोटिंग जयनगर में हुई

जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय में हो रहे नगर पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ. नगर पंचायत के सभी 14 वार्ड के लिये चुनावी मैदान में खड़े 71 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्षेत्र के मतदाताओ ने 15 बूथों किया. हर बूथ पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गयी. वही सुबह में 10 बजे के तक मतदाताओं ने जम कर मतदान किया.
पर जैसे -जैसे तापमान का पारा चढ़ा, मतदान में कमी आती गयी. बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. एसडीओ व डीएसपी सहित भारी संख्या मे पुलिस के जवान बूथो पर तैनात रहे. किसान भी अपने खेती के काम काज को छोड़कर पहले मतदान करने की कोशिश में जुटे रहे. वहीं व्यापारी वर्ग के मतदाता भी समय से अपने अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान करने की प्रतीक्षा में थे.
सीमा रही सील . नगर पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ना सिर्फ नगर पंचायत में अनुमंडलीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर तत्पर दिखे. बल्कि भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दिया गया था. सीमा के दोनों तरफ से किसी के भी आवाजाही का आदेश नहीं दिया गया था. सन्नाटा पसरा रहा. सीमा पर एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे. सीमा पर एस एस बी के जवानो ने सख्ती से बॉर्डर पर चुनाव को ले अपनी तत्परता के साथ ड्यूटी करते दिखे. नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपने काफिला के साथ हर एक बूथ पर मतदाताओं के समस्याओं, बूथों पर हो रही शिकायतों को स्वयं संज्ञान में ले मामले को निपटाते दिखे.
जयनगर के 71 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद
समय के साथ साथ बढ़ती गयी वोटिंग
जयनगर पंचायत के लिये हुए चुनाव में समय के साथ साथ वोटिंग फीसदी भी बढती गयी . पहले दो घंटे में जयनगर में 10 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. सुबह से ही लोगों की लंबी लंबी कतारें हर बूथ पर लगने लगी थी. इसमें प्राय: हर बूथ पर हर चुनाव की तरह नपं की चुनाव में भी महिला वोटरों मे उत्साह अधिक देखा गया. 11 बजे 32 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिया थे. तो 1 बजे दिन तक 47 फीसदी, 3 बजे तक 57 फीसदी एवं पांच बजे में कुल 67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. कड़ी धूप रहने के बाद भी मतदाता वोट डालने के लिये जमे रहे.
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
चुनाव को लेकर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों की टोली जरूर जगह जगह पर चुनावी चर्चा करने में मशगूल दिखी. वहीं बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही. चुनाव संपन्न होने के बाद लोग देर रात तक जीत हार का आंकलन करने में लगे रहे. प्रत्याशी व उनके समर्थक भी घर घर वोटरों द्वारा उनके पक्ष में वोटिंग करने या ना करने की गणित मे उलझे रहे.
भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें