61% लोगों ने की वोटिंग

निकाय चुनाव . जयनगर में दिखा सबसे अधिक उत्साह मधुबनी : नगर निकाय चुनाव में जिले के 61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्साहित वोटरों ने कड़ी धूप रहने के बाद भी घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार किया. नगर परिषद सहित झंझारपुर नगर पंचायत, जयनगर नगर पंचायत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:18 AM

निकाय चुनाव . जयनगर में दिखा सबसे अधिक उत्साह

मधुबनी : नगर निकाय चुनाव में जिले के 61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्साहित वोटरों ने कड़ी धूप रहने के बाद भी घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार किया. नगर परिषद सहित झंझारपुर नगर पंचायत, जयनगर नगर पंचायत, घोघरडीहा नगर पंचायत के चुनावी मैदान में खड़े 345 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया. इसमें वोटों की प्रतिशत सबसे अधिक जयनगर में रही तो सबसे कम मधुबनी में.
मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के 30 वार्ड के लिये चुनावी मैदान में खड़े 148 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 57 फीसदी मतदाताओं ने किया. जबकि जयनगर के 14 वार्ड के लिये 71 प्रत्याशियों के भाग्य को 67 फीसदी मतदाताओं ने इवीएम में बंद किया. इसी प्रकार घोघरडीहा के 11 वार्ड के लिये चुनावी मैदान में खड़े 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 58 फीसदी मतदाताओं ने किया. जबकि झंझारपुर नगर पंचायत के 16 वार्ड के लिये खड़े 76 प्रत्याशियों के लिये 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए चुनाव का मतगणना कल किया जायेगा. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से जिले भर के चारों नगर निकाय का चुनाव संपन्न किया गया है.
सबसे कम मधुबनी में 57%वोटिंग
समय : मधुबनी जयनगर घोघरडीहा झंझारपुर
9 बजे : 11 10 11 10
11 बजे : 23 32 22 29
1 बजे : 39 47 34 48
3 बजे : 48 57 46 57
5 बजे : 57 67 58 64

Next Article

Exit mobile version