शिवहर से पूजा पाठक को पुिलस ने िकया गिरफ्तार
शिवहर : आपराधिक मामलों की आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के केशोपुर गांव निवासी पूजा पाठक को पुलिस ने शिवहर में गिरफ्तार कर लिया है. पूजा पाठक मुकेश पाठक की पत्नी है. हाल में ही मंडल कारा, मुजफ्फरपुर से जमानत पर रिहा हुई थी. किंतु शिवहर नगर के व्यवसायियों से रंगदारी लेने व वर्चस्व […]
शिवहर : आपराधिक मामलों की आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के केशोपुर गांव निवासी पूजा पाठक को पुलिस ने शिवहर में गिरफ्तार कर लिया है. पूजा पाठक मुकेश पाठक की पत्नी है. हाल में ही मंडल कारा, मुजफ्फरपुर से जमानत पर रिहा हुई थी. किंतु शिवहर नगर के व्यवसायियों से रंगदारी लेने व वर्चस्व कायम करने के चाहत में वे सोमवार को शिवहर पुलिस के हत्थे चढ़ गयी.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रीतीश कुमार के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने शिवहर वार्ड नौ निवासी संजय साह के आवेदन पर गिरफ्तारी की है.
उसने संजय साह को चिलर मशीन लगाने के लिए धमकी दी थी. इसकी सूचना आवेदन के द्वारा संजय ने नगर थाना पुलिस को दी. जब पूजा को सूचना मिली कि संजय साह ने पुलिस को आवेदन दिया है, तो वह अपने साथियों के साथ संजय को धमकी देने शिवहर पहुंच गयी, जहां पहले से घात लगाये पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.
शिवहर से पूजा…
वहीं उक्त स्थान से ठंढ़ा पानी के चिलर मशीन को भी जब्त कर लिया है. नगर थाने में उसके विरुद्ध कांड संख्या 85/17 दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूजा हिस्ट्रीसीटर रही है. इसके पूर्व भी वह अापराधिक मामले में शिवहर मंडल कारा में बंदी रह चुकी है. उसके विरुद्ध तरियानी थाने में अपहरण का कांड संख्या 69/13,मीनापुर में कांड संख्या 190/13 व मोतीपुर में 178/13 कांड दर्ज है. बताते चले कि तरियानी थाना कांड 69/13 के मामले में जब पूजा शिवहर जेल में थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात कुख्यात मुकेश पाठक से हुई. अक्तूबर माह में 2013 को कोर्ट के आदेश से पूजा की शादी मंडल कारा, शिवहर में ही मुकेश पाठक से हुई. इसी बीच 19 जुलाई, 2015 को जेल में बंद मुकेश पाठक सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अक्तूबर 2015 को पूजा को सुरक्षा कारणों से मुजफ्फरपुर जेल भेज दिया गया,
जहां जेलर को पूजा ने गर्भवती होने की सूचना दी. मेडिकल जांच में 18 जून, 2015 को पूजा के गर्भवती होने की बात सामने आयी. उसके बाद जांच शुरू हुई कि पूजा को एकांत किसने उपलब्ध कराया. इस मामले में जेलर राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि पूजा शिवहर में अपना वर्चस्व कायम कर रंगदारी के धंधे को बढ़ाने के फिराक में थी. व्यवसायियों को धमकी देकर वह अपना प्रभाव बढ़ाना चाह रही थी. नगर पंचायत चुनाव में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थी. किंतु पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इधर, छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
रंगदारी के लिए व्यवसायियों
पर दबाव बना रही थी पूजा