71 सीटों में से 36 पर महिलाओं ने जमाया कब्जा

नगर िनकाय चुनाव 2017 का परिणाम चुनाव परिणाम सामने आते ही मुख्य पार्षद को लेकर दावं पेच शुरू मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को हुई मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव परिणाम सामने आ गया है. मधुबनी नगर पर्षद सहित नगर पंचायत झंझारपुर, घोघरडीहा एवं जयनगर नगर पंचायत के कुल 71 वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:34 AM

नगर िनकाय चुनाव

2017 का परिणाम
चुनाव परिणाम सामने आते ही मुख्य पार्षद को लेकर दावं पेच शुरू
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को हुई मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव परिणाम सामने आ गया है. मधुबनी नगर पर्षद सहित नगर पंचायत झंझारपुर, घोघरडीहा एवं जयनगर नगर पंचायत के कुल 71 वार्ड के लिए 345 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 71 वार्ड में 36 सीटों पर महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है,
जिनमें मधुबनी में 18 सीटों पर महिला विजयी रही हैं. वहीं झंझारपुर में सात, घोघरडीहा में पांच एवं जयनगर में छह सीटों पर महिलाओं ने जीत हासिल की है. चुनाव जीतनेवालों में अधिकतर नये चेहरे हैं. इधर, चुनाव परिणाम आते ही सभी जगहों पर अब मुख्य पार्षद की राजनीति शुरू हो गयी है.
जीतनेवालों के समर्थकों ने जम कर रंग गुलाल उड़ाये.

Next Article

Exit mobile version