हार्ट ब्लाक मरीजों को िमलेगी विशेष सुविधा
प्रतिनियुक्ति पर 10 डाॅक्टर भेजे गये डीएमसीएच मधुबनी : जिले के 10 चिकित्सकों को 25 मई से अगले आदेश तक डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त करने का निदेश सीएस ने दिया है. आरडीडी के पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. डीएमसीएच के जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण रोगियों के उपचार में […]
प्रतिनियुक्ति पर 10 डाॅक्टर भेजे गये डीएमसीएच
मधुबनी : जिले के 10 चिकित्सकों को 25 मई से अगले आदेश तक डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त करने का निदेश सीएस ने दिया है. आरडीडी के पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. डीएमसीएच के जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण रोगियों के उपचार में कठिनाई उत्पन्न हो गयी. लिहाजा आरडीडी ने सीएस से दस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मांग की थी. इन चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्त
जिले के विभिन्न प्राथमिक व रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों को डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है.
डा. राकेश कुमार डा. उदय शंकर प्रसाद, डा. मिथिलेश कुमार झा, डा. प्रताप नारायण झा, डा. मुकेश कुमार, डा. अफजल अहमद, डा. कुमार अमन, डा. शंकर कुमार, डा. प्रवीण कुमार व डा. संजीव कुमार झा को प्रतिनियुक्त किया गया है.