9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए महिला को मारपीट कर फेंका

झंझारपुर : ससुराल में बहू को कथित तौर पर पीट -पीट कर घायल कर बेहोशी हालत में फेंकने की बात सामने आयी है़ जानकारी पर परिजनों ने बेहोशी हालात में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है़ घटना बुधवार की बतायी गयी है़ इस बात की जानकारी झंझारपुर थाना को दी गयी है़ पीड़िता का […]

झंझारपुर : ससुराल में बहू को कथित तौर पर पीट -पीट कर घायल कर बेहोशी हालत में फेंकने की बात सामने आयी है़ जानकारी पर परिजनों ने बेहोशी हालात में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है़ घटना बुधवार की बतायी गयी है़ इस बात की जानकारी झंझारपुर थाना को दी गयी है़ पीड़िता का ससुराल रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव बताया गया है़ वहीं मायका लखनौर थाना क्षेत्र के परमेसरा की जानकारी परिजनों द्वारा अस्पताल में दी गयी है़

पीडि़ता महिला प्रमिला देवी का पति शिव कुमार महतो बताया गया. जबकि पिता रामखेलावन महतो की जानकारी दी गयी है़ समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा फर्द बयान नहीं लिया गया था़ पीडि़ता महिला व परिजनों के मुताबिक सास सुमित्रा देवी, ससुर, देवर, एवं पति मिलकर एक लाख रुपया एवं मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बार बार प्रताडि़त किया जाता रहा है़ इससे पूर्व आठ माह के बच्चे को भी खराब कर दिया गया है़ पीड़िता महिला प्रमिला कहती हैं कि उनकी पांच साल पूर्व 2012 में हिन्दू रीति रिवाज से शादी शिव कुमार महतो से हुई थी़ मेरे पिता से तय दहेज के मुताबिक सारे सामन दिये़ शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति,
सास ससुर एवं देवर प्रताडि़त व मारपीट करता आ रहा है़ पति गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है़ अभी गांव आया है़ सास व घर के अन्य के उकसाने पर बुधवार को मारपीट कर घायल कर दिया़ बेहोश होने पर घर के बाहर फेंक दिया़ होश में आयी, तो अपने भाई एवं अन्य परिजन के सामने देखा है़ झंझारपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फर्द बयान लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें