एसपी के पहुंचते हालात पर काबू

मधुबनी : भच्छी गांव में अपराधी और भीड़ को काबू करने में जिस पुलिस अधिकारी व सैकड़ों जवानों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों को तीन घंटे से अधिक का समय लगा. उस मामले को एसपी दीपक बरनवाल ने महज दस मिनट में ही काबू में कर लिया. शाम करीब सात बजकर तीस मिनट पर एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:10 AM

मधुबनी : भच्छी गांव में अपराधी और भीड़ को काबू करने में जिस पुलिस अधिकारी व सैकड़ों जवानों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों को तीन घंटे से अधिक का समय लगा. उस मामले को एसपी दीपक बरनवाल ने महज दस मिनट में ही काबू में कर लिया. शाम करीब सात बजकर तीस मिनट पर एसपी दीपक बरनवाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे.

लाइट का व्यापक इंतजाम भी किया गया था. एसपी ने मौके पर पहुंचते ही पुलिस जवानों को रणनीति बताते हुए घर में प्रवेश करने का आदेश दिया. बाहर लोगों के भीड़ को भी शांत करना था और अपराधियों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की भी चुनौती थी. एसपी ने इस कदर पुलिस का घेरा बनाने का निर्देश दिया कि सैकड़ों की संख्या में लोगों के होने के बाद भी सुरक्षित अपराधियों को बाहर निकाल लिया.

चार जवान गये अंदर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसपी के आने के बाद चार पुलिस के जवान अंदर गये. हाथ में हथियार ताने, पुलिस अधिकारियों ने बंद अपराधियों को हाथ उपर करने की चेतावनी देते हुए अंदर प्रवेश किया और उसे पुलिस की वर्दी पहनायी.
अंदर से अपराधियों को काबू कर लेने की जानकारी दी गयी. अंदर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही मुख्य द्वार पर पुलिस के जवान तैनात हो गये. अपने साथ लाये पुलिस वर्दी अपराधियों को पहनायी गयी. और बाहर निकाला गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते पुलिस अपराधियों को लेकर निकल गयी. लोग एसपी के रणनीति की तारीफ कर रहे थे.
पल पल की जानकारी ले रहे थे एसपी
इस घटना की जानकारी एसपी दीपक बरनवाल पल पल ले रहे थे. सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश के द्वारा एसपी को हर पल की जानकारी दी जा रही थी. बताया जा रहा है कि एसपी किसी आवश्यक बैठक में जिले से बाहर थे. पर किस जगह गये थे यह जानकारी पुलिस या एसपी ने नहीं दी. जैसे ही एसपी जिले में पहुंचे सीधे मौके पर गये. और चार घंटे के घटना क्रम को महज दस मिनट में ही समाप्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version