कुत्ते पर पत्थर फेंकने के कारण बाप-बेटी की हत्या

मधुबनी : महज कुत्ते पर एक पत्थर फेंकने से कोई परिवार मिलकर दो निर्दोष लोगों की हत्या कर देगा. यह सोचकर ही लोग सिहर उठते हैं. पर भच्छी गांव के उत्तरवारि टोला में इस घटना को आरोपित ने अंजाम दिया. घटना में भोला सहनी एवं उसकी पुत्री आरती की चाकू मार कर हत्या कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:45 AM

मधुबनी : महज कुत्ते पर एक पत्थर फेंकने से कोई परिवार मिलकर दो निर्दोष लोगों की हत्या कर देगा. यह सोचकर ही लोग सिहर उठते हैं. पर भच्छी गांव के उत्तरवारि टोला में इस घटना को आरोपित ने अंजाम दिया. घटना में भोला सहनी एवं उसकी पुत्री आरती की चाकू मार कर हत्या कर दी. यह तो गनीमत था कि भोला के छोटे पुत्र प्रदीप की जान बच गयी. आरोपित के परिजन ने तो उसे भी लात घूंसों से अधमरा कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version