अगवा सातवीं की छात्रा की हत्या
वारदात. अपहरण के दो दिन बाद तिलयुगा नदी किनारे मिला शव मधुबनी : अंधरामठ थाना के महादेव मठ गांव के एमएनपी पब्लिक स्कूल की बीते 25 मई को सातवीं कक्षा की अपहृत छात्रा का शव तिलयुगा नदी के किनारे से शनिवार की रात पुलिस ने बरामद की है. नैंसी की अपराधियों ने नृशंस तरीक से […]
वारदात. अपहरण के दो दिन बाद तिलयुगा नदी किनारे मिला शव
मधुबनी : अंधरामठ थाना के महादेव मठ गांव के एमएनपी पब्लिक स्कूल की बीते 25 मई को सातवीं कक्षा की अपहृत छात्रा का शव तिलयुगा नदी के किनारे से शनिवार की रात पुलिस ने बरामद की है. नैंसी की अपराधियों ने नृशंस तरीक से गला रेतकर एवं दोनों हाथ की नश को काटकर कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजन को सौंप दिया है. इस मामले में नैसी के पिता रविंद्र नारायण ने अंधरामठ थाने में कांड संख्या 48/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जानकारी के अनुसार नैंसी की बुआ की शादी 26 मई को थी. 25 मई को मेंहदी की रस्म अदायगी में वह शाम साढे छह बजे अपने स्कूल से पैतृक आवास पर जा रही थी. जो एमएनपी स्कूल से करीब 300 मीटर की दूरी पर है. इसी दौरान मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति जर्बदस्ती मोटर साइकिल पर बिठाकर नैंसी को ले भागा.
इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नैंसी के अपहरण करने के मामले को लेकर नैंसी के पिता कुमार रविंद्र नारायण ने अंधरामढ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी . प्राथमिकी आवेदन में गांव के पवन झा व लालू झा पर भी संदेह व्यक्त किया था. रविंद्र के अनुसार पुलिस इस मामले में उनके ही परिवार के अन्य दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. नैंसी के दो चचेरे चाचा राघवेंद्र झा व पंकज के साथ पुलिस ने ज्यादती कर परेशान किया. बाद में पुलिस वरीय अधिकारियों को शिकायत करने पर दोनों को पुलिस ने छोड़ा. बाद में पुलिस को शनिवार की देर शाम नैसी का शव मिला है. जिसके बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि जल्द ही अपहरणकर्ता पुलिस के गिरफ्त में होगा.