जयनगर में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र के कमला नदी के पुरवारी तटबंध पर घात लगाये अपराधियों ने दिनदहाड़े बेतौन्हा की ओर जा रहे बब्बन महतो (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बब्बन महतो भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मुद्रा विनिमय का कार्य करता था. नेपाल से भारतीय करेंसी जयनगर लाता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:41 AM
मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र के कमला नदी के पुरवारी तटबंध पर घात लगाये अपराधियों ने दिनदहाड़े बेतौन्हा की ओर जा रहे बब्बन महतो (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बब्बन महतो भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मुद्रा विनिमय का कार्य करता था. नेपाल से भारतीय करेंसी जयनगर लाता था. जयनगर से नेपाल की करेंसी को लेकर नेपाल जाता था.
जानकारी के अनुसार बब्बन महतो जयनगर से साढ़े बारह बजे दिन में बाइक से बेतौन्हा जा रहा था. गांव से एक किलोमीटर पहले ही घात लगाए अपराधी उसकी हत्या कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. हत्या के बाद नेपाल की ओर अपराधी भागे. स्थानीय लोगों का कहना था कि लूट की नियत से बब्बन महतो की हत्या हुई है. बब्बन महतो की हत्या की खबर पूरे जयनगर बाजार में मिनटों में पहुंच गयी. उसके परिजन व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच गये. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि पुलिस जांच में जुट गयी है.
आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ किया प्रदर्शनबब्बन महतो की मौत के बाद ग्रामीण उसकी लाश को लेकर कमला नदी पुल के नजदीक लाकर बीच सड़क को जाम कर दिये. स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशितों ने नारेबाजी शुरू कर दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि साइकिल सवार को भी जाम स्थल के पास से गुजरने नहीं दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version