आधा दर्जन अपराधियों ने लूटे लाखों के जेवरात

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सोमवार की रात तकरीबन ढ़ाई बजे के आस-पास आधे दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने गृहस्वामी की गर्दन पर पिस्टल सटाकर करीब ढ़ाई लाख के जेवरात, नकद व कपड़े समेत अन्य सामान लूट लिये जाने का मामला सामने आया है़ मिली जानकारी के अनुसार बलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:51 AM
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सोमवार की रात तकरीबन ढ़ाई बजे के आस-पास आधे दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने गृहस्वामी की गर्दन पर पिस्टल सटाकर करीब ढ़ाई लाख के जेवरात, नकद व कपड़े समेत अन्य सामान लूट लिये जाने का मामला सामने आया है़ मिली जानकारी के अनुसार बलिया गांव निवासी शंभूनाथ झा गहरी नींद में सोये थे, उसी कमरे में लगे दूसरी बेड पर उनकी पत्नी नीलू झा भी सो रही थी.
देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास चार की संख्या में आये अपराधियों ने कमरे की दरवाजे को धक्का देकर तोड़ दिया और कमरे के अंदर घुस गये़. धक्के की आवाज से पति -पत्नी दोनों जाग गये.
कमरे के अंदर आते ही उनमें से एक अपराधी शंभूनाथ के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया और तेज आवाज में बोला कि चुपचाप सभी गहने जेवरात दिखाओ नहीं तो जान से मार देंगे़ जब शंभूनाथ ने बताने में आनाकानी की तो दूसरे हाथ में रखे लोहे का रॉड से दाहिने पैर पर वार किया़ पत्नी रोने बिलखने लगी तो उसे भी कहा गया कि हम और कुछ नहीं लेंगे केवल जहां गहने रखे हैं, वहां हमें दिखाओ और आलमीरा की चाभी दो़ डर के मारे दोनों पति पत्नी ने आलमीरे की चाभी अपराधियों के हवाले कर दिया़ आलमीरा से सोने के पांच भर के टाप्स, झुमका, अंगुठी, हनुमानी, चांदी के सिक्के, गले की चेन व हेलमेट समेत सभी गहने लूट लिये़ वहीं पति -पत्नी दोनों के मोबाइल भी लूट लिया. इस क्रम में शेष अपराधी घर के सारे कपड़े व सामान को यत्र -तत्र फेंक कर जेवरात ढ़ूंढते रहे़ गृहस्वामी श्री ने बताया कि हथियार सटाकर तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते रहे़
वहीं दो अन्य अपराधी आंगन में खड़ा था़ इतना ही नहीं लूट की घटना को अंजाम देने के उपरांत कमरे में घूसे चारों अपराधियों ने हथियार सटाये हुए गृहस्वामी से बगल के कमरे में रह रहीं उनकी वृद्ध मां के रुम के पास ले गया और आवाज दिलवाकर कमरा जबरन खुलवाया़ उस कमरे से भी मां के द्वारा रखे गये तकरीबन 35 हजार रुपये नगद व जेवरात लूट लिये़
लूट के दौरान अपराधी लगातार हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी देते रहे़ गृहस्वामी के द्वारा सभी छह अपराधियों की उम्र 16 से 23 वर्ष के आस पास की बतायी जा रही है़ अधिकांश अपराधियों के चेहरे पर नकाब लगे होने की बात भी कही़ उधर खबर की सूचना मिलते ही मंगलवार की अहले सुबह पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा व एसडीपीओ निर्मला कुमारी सहित अन्य पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये़ इस बाबत एसडीपीओ ने कहा कि घटना की वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किया जा रहा है़ हर पहलुओं की बारिकी से जांच की जा रही है़ जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version