Advertisement
गला दबा हुई थी नैंसी की हत्या
मधुबनी : नैंसी की हत्या गला दबा कर की गयी थी. इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि नैंसी की हत्या गला दबाने से हुई है. नैंसी के साथ दुष्कर्म या छेड़खानी की घटना नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कोई स्पष्ट समय नहीं बताया […]
मधुबनी : नैंसी की हत्या गला दबा कर की गयी थी. इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि नैंसी की हत्या गला दबाने से हुई है. नैंसी के साथ दुष्कर्म या छेड़खानी की घटना नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कोई स्पष्ट समय नहीं बताया गया है.
इसके अनुसार, शव जिस समय मिला, उससे 72 घंटे पहले उसकी हत्या कर दी गयी. जिस समय पुलिस को नैंसी का शव तिलयुगा नदी किनारे मिला, उसका गला रेता गया था. दोनों कलाई को काट दिया गया था. ऐसे में यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही सही माना जाय, तो साफ है कि अपराधी ने पहले तो नैंसी की गला दबा कर हत्या की. बाद में उसकी कलाई व गले को रेत दिया. यह बात भी इस ओर इशारा करती है कि अपराधी आस-पास ही नैंसी की हत्या कर दी थी. रात होने का इंतजार किया और उसका शव फेंक दिया.
चलेगा स्पीडी ट्रायल
एसएसपी एके पांडेय ने कहा कि अब नैंसी हत्याकांड मामले में आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. पुलिस अपने हिसाब से मामले की जांच रही है. लेकिन, 25 मई की रात में आरोपितों को छोड़े जाने के बाबत एसएसपी का कहना है कि उस दिन हम लोग ठोस नतीजे पर नहीं थे कि हत्यारा लालू झा और पवन झा ही हैं. नैंसी के परिजनों ने भी केवल शक ही जताया था. शक के आधार पर ही पुलिस ने भी उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
घटना के िदन ही पकड़े गये थे आरोिपत, पुिलस ने िदया था छोड़?
नैंसी िजस िदन गायब हुई थी, उसी िदन दोनों आरोिपतों पवन व लालू झा को पकड़ा गया था. दोनों को अंधरामठ थाने के हवाले कर िदया गया था, लेिकन तब पुिलस ने दस िमनट की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ िदया था. इसकी जानकारी नैंसी के िपता व ग्रामीणों ने दी. अब पुिलस ने इन्हीं दोनों को मामले में िगरफ्तार िकया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement