मधुबनीः आसन्न लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलायेगी.
उक्त बातें जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा. उन्होंने कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में मात्र 41 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश के आलोक में इस बार के लोक सभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान कराने को लेकर प्रशासन बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलायेगी. उन्होंने बताया कि 22 मार्च को वाटसन उच्च विद्यालय में संकल्प समारोह का आयोजन किया जायेगा.
इसमें आंगन बाड़ी सेविका, जीविका एवं नेहरू युवा केंद्र के हजारों कार्यकर्ता गांव जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. इन लोगों से यह भी संकल्प कराया जायेगा कि वे मतदान करेंगे और मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रेरक गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के छात्र छात्राओं को संकल्प पत्र की एक प्रति दी जायेगी.
जिसे भरकर वे अपने माता पिता को देंगे तथा अपने माता पिता से उनका हस्ताक्षर युक्त संकल्प पत्र भरकर विद्यालय को वापस करेंगे. संकल्प पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर स्वीप कोषांग मतदाताओं को एसएमएस के द्वारा उन्हें स्मारित किया जायेगा. शिक्षा विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संबंध में कई स्लोगन दिये गये हैं. जिन्हें जिला स्तर से पंचायत स्तर तक प्रचारित व प्रसारित किया जायेगा. उन नारों में जब भी वोट करने जाए, पहचान पत्र साथ ले जाएं. डाले वोट, बूथ पर जाएं, लोक तंत्र का पर्व मनाएं. जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी न देंगे वोट. छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान. इन नारों को विद्यालयों में भी प्रदर्शित किये जायेंगे.