2018 तक निकाल ली जायेगी गंगा की गाद : उमा भारती

सुलतानगंज (भागलपुर) : केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर के नयी सीढ़ी घाट पर गंगा चौपाल में कहा कि गंगा की अविरलता, निर्मलता व स्वच्छता के लिए योजना बनायी जा रही है. गंगा की अविरल में गाद बाधक बनी हुई है. गाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 7:17 AM
सुलतानगंज (भागलपुर) : केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर के नयी सीढ़ी घाट पर गंगा चौपाल में कहा कि गंगा की अविरलता, निर्मलता व स्वच्छता के लिए योजना बनायी जा रही है. गंगा की अविरल में गाद बाधक बनी हुई है.
गाद को निकालने के लिए 20 हजार करोड़ राशि की कार्य योजना मंत्रालय द्वारा बनायी गयी है. 2018 तक गंगा से गाद निकाल ली जायेगी. इसके लिए बड़े-बड़े इंजीनियरों की टीम लगी हुई है. उच्चस्तरीय जांच टीम द्वारा गंगा का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद गाद निकालने का कार्य शुरू कराया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नदी की निर्मलता के लिए एक्ट भी बनायी गयी. जर्मनी, फ्रांस सहित कई अन्य देशों से बेहतर हमारे पास इंजीनियर हैं. गंगा की गाद आज पर्यावरण के लिए भी खतरा बन गयी है. गंगा का अवैध खनन करने वाले मां गंगा का सबसे बड़ा दुश्मन है. खनन करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. इससे नदी की गहराई पर असर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version