अंधरामठ थानाप्रभारी निलंबित

नैंसी हत्याकांड में डीआइजी ने की कार्रवाई मधुबनी : नैंसी झा हत्याकांड में लापरवाही बरते जाने के आरोप में अंधरामठ थाना प्रभारी राजीव कुमार को दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार को डीआइजी ने अंधरामठ गांव पहुंच कर नैंसी के पिता, परिजन व गांव के लोगों से बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:43 AM
नैंसी हत्याकांड में डीआइजी ने की कार्रवाई
मधुबनी : नैंसी झा हत्याकांड में लापरवाही बरते जाने के आरोप में अंधरामठ थाना प्रभारी राजीव कुमार को दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार को डीआइजी ने अंधरामठ गांव पहुंच कर नैंसी के पिता, परिजन व गांव के लोगों से बात की थी. इस दौरान परिजनों व गांव के लोगों ने नैंसी के अपहरण और उसकी हत्या में अंधरामठ थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. थाना प्रभारी पर कथित तौर पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया था.
लोगों काकहना था कि अपहरण के बाद परिजनों ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी घर पर आये भी. लेकिन, जिस प्रकार से आरोपित लालू व पवन को दस मिनट में पूछताछ कर छोड़ दिया गया यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. लोगों से पूछताछ के बाद डीआइजी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद देर शाम अंधरामठ थाना प्रभारी के निलंबन के आदेश दिये गये. इसकी पुष्टि डीआइजी विनोद कुमार ने की है. श्री कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी घटना की निष्पक्ष और पारदर्शिता से जांच करेगी. इसके लिए पहले ही एसआइटी का गठन कर दिया गया है. हर पहलू की जांच होगी और जल्द ही इस घटना का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जायेगा.
पिता का सवाल. इधर, नैंसी के पिता रविंद्र झा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस दिन नैंसी का शव तिलयुगा नदी के किराने से मिला था नैंसी का चेहरा, हाथ और पांव का कुछ भाग पूरी तरह काला हो गया था. शव जिस प्रकार से काला पड़ गया था वह एसिड एटैक की ओर इशारा कर रहा था. स्पष्ट रूप से कलाई कटी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका भी जिक्र नहीं है. रविंद्र के इस आरोप को डीएस ने सिरे से खारिज कर दिया है.अस्पताल के डीएस का जबाव. सदर अस्पताल के डीएस डाॅ अजय नारायण प्रसाद ने बताया है कि चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया था. किसी भी रूप में वह एसिड अटैक नहीं था. वहीं कलाई कटे होने की बात को भी उन्होंने खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version