न्यायिक पदािधकारी से बदसलूकी पर जतायी चिंता

मधुबनी : बीते दिनों में न्यायालय परिसर में गवाहों के साथ मारपीट, न्यायालय आने समय बदमाशों द्वारा न्यायिक पदाधिकारी के साथ बदसलूकी को जिला अधिवक्ता संघ ने दुख प्रकट किया है. साथ ही जिला प्रशासन को सुरक्षा के लिए लापरवाह बताया है. इस बाबत जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने कहा कि जब विशेष अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 2:54 AM

मधुबनी : बीते दिनों में न्यायालय परिसर में गवाहों के साथ मारपीट, न्यायालय आने समय बदमाशों द्वारा न्यायिक पदाधिकारी के साथ बदसलूकी को जिला अधिवक्ता संघ ने दुख प्रकट किया है. साथ ही जिला प्रशासन को सुरक्षा के लिए लापरवाह बताया है. इस बाबत जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने कहा कि जब विशेष अधिकार प्राप्त अधिकारी को जिला प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पा रही है, तब आम लोगों को क्या सुरक्षा देगी.

वहीं वरीय अधिवक्ता कमल नारायण यादव ने कहा कि न्यायालय में हर तबके के लोग आते है. इसलिए प्रशासन द्वारा माकूल सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. अधिवक्ता मनीकांत झा ने कहा कि न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिए. पूर्व संघ महासचिव सत्य नारायण यादव ने कहा कि कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग होनी चाहिए.

जिससे असामाजिक तत्व परिसर में आने से वंचित हो सके. अधिवक्ता लिपिक इंद्रकांत दास ने भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लेने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version