जीएसटी से दो फीसदी बढ़ेगी विकास की दर

कार्यशाला. व्यवसायी व जनता को होगा फायदा मधुबनी : जीएसटी से राष्ट्र में एक समान कर दर वाली कर प्रणाली लागू होगी. इससे वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लागू अनेक प्रावधान एक हो जायेंगे. उक्त बातें वाणिज्य कर उपायुक्त मोती लाल ने सुमंता होटल के सभागार में हुए जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 2:55 AM

कार्यशाला. व्यवसायी व जनता को होगा फायदा

मधुबनी : जीएसटी से राष्ट्र में एक समान कर दर वाली कर प्रणाली लागू होगी. इससे वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लागू अनेक प्रावधान एक हो जायेंगे. उक्त बातें वाणिज्य कर उपायुक्त मोती लाल ने सुमंता होटल के सभागार में हुए जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर सहित अन्य टैक्स की अलग- अलग कर की व्यवस्था है. वह जीएसटी लागू होने से अलग- अलग कानूनों के दायरे में रहने से हो रही परेशानी से भी व्यापारियों को छुटकारा मिलेगी. इससे दोहरे कर देने की व्यवस्था समाप्त होगी और उपभोक्ता पर भी कर का भार कम पड़ेगा.
भारत को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद. श्रीलाल ने कहा कि उक्त कानून को लागू होने से अर्थव्यवस्था की विकास दर डेढ़ से दो प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जो भारत को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी खासकर व्यवसाय में.
वही कार्यशाला में उपस्थित विल्डर, कंट्रैक्टर, व्यवसायी व आम लोगों को प्रशिक्षण देते हुए वाणिज्य कर सहायक उपायुक्त योगेंद्र प्रसाद ने जीएसटी अधिनियम के तहत विभिन्न प्रक्रियाओं को समझाया. इस दौरान श्री प्रसाद ने जीएसटी के तहत निबंधन, निबंधन की प्रक्रिया, लघु करदाताओं के लिए कंपोजिशन योजना सहित जीएसटी प्रणाली के अन्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित व्यवसायियों को उक्त कानून के होने वाले लाभ से रूबरू कराया. इस दौरान कार्यशाला में जयनगर, बेनीपट्टी सदर अनुमंडल के सभी मुख्य व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version